Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाबा शिव की निकाली बारात

बाबा शिव की निकाली बारात

2017.07.30. 9 ssp shiv baratकानपुर, जन सामना संवाददाता। सावन मास के अवसर पर बाबा शिव के भक्तों ने बारादेवी मंदिर के पास शिव बारात निकाली। इस मौके पर आसपास का क्षेत्र बाबा शिव भोले के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गुलाल उड़ाकर खूब मौजमस्ती भी की। शिव बारात में हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर बाबा शिव से मंगलकामना की।