Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गाजे-बाजे के साथ निकली श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा

गाजे-बाजे के साथ निकली श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा

फिरोजाबाद। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान की भव्य कलश यात्रा गल्ला मंडी स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में 101 महिलाएं व युवतियां सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी।
कलश यात्रा का शुभारम्भ महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा गल्ला मंडी स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो कि लोहा मंडी चौराहा, अग्रवाल धर्मशाला, खोया मंडी, चंद्रवार गेट रेलवे लाइन के किनारे होते हुए राज गार्डन कथा स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कथा व्यास साध्वी संगीता कृष्ण प्रिया वृंदावन धाम ने कहा कि भागवत कथा जीवन का वह सार है, जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य का कल्याण हो जाता है। कलश यात्रा में पार्षद केशवदेव कुशवाह, पार्षद श्याम सिंह यादव, सत्यवीर गुप्ता, अखिलेश पैड़तिया, संतोष गुप्ता, दीवान सिंह कुशवाह आदि मौजूद रहे।