Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापारियों ने मनाया व्यापारी शहीद दिवस

व्यापारियों ने मनाया व्यापारी शहीद दिवस

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा व्यापारी शहीद दिवस का आयोजन साईं कलेक्शन शास्त्री मार्केट सदर बाजार में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा की व्यापार मंडल का गठन पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के द्वारा बड़े ही संघर्ष के बल पर किया था। युवा नगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता अमीना ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है। उसी के तहत व्यापार मंडल का गठन हुआ। महिला नगर अध्यक्ष आकृति सहयोगी ने कहा की 50 प्रतिशत महिलाओं की आबादी अब व्यापार में आंदोलन की अग्रणी भूमिका में रहती है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा की सरकार के द्वारा वैट जैसा काला कानून जब व्यापारियों के ऊपर सौंपा गया था। तब पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में आंदोलन हुए थे। उस आंदोलन में 14 व्यापारियों की आहूति दी थी। आज हम 16 मई को उन सभी व्यापारी शहीदों की यादगार में व्यापारी शहीद दिवस मना रहे है। कार्यक्रम में प्रांतीय मंत्री मदनलाल वर्मा, बृजेश शर्मा, पंकज अग्रवाल, अरविंद कुमार मित्तल, रमाशंकर यादव दादा, सुभाष यादव, अंकुर अग्रवाल, महेश यादव, रवि वर्मा, परशुराम लालवानी, अतुल जैन, सुशील जाट, सुनील कुमार तोमर, राकेश बाबू शर्मा, भानु उपाध्याय, सुरेश गुप्ता, पारुल गुप्ता, सुनीता देवी, मंजू देवी, नम्रता चौहान, नीतू राठौर, स्वाति, मोहित यादव, रजनी शर्मा, विपुल गुप्ता आदि सैंकड़ो व्यापारी मौजूद थे।