Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरोपः बीडीओ ने बिना अनुमति कटवा दिए दर्जनों हरे और कीमती पेड़

आरोपः बीडीओ ने बिना अनुमति कटवा दिए दर्जनों हरे और कीमती पेड़

ऊंचाहारः रायबरेली। ब्लॉक परिसर में शीतल छांव व शुद्ध वायु के लिए पीपल, बरगद, नीम, शीशम समेत यूकेलिप्टस के पेड़ संरक्षित हैं। ग्राम प्रधान, प्रतिनिधि समेत सैकड़ों की संख्या में समस्या लेकर प्रतिदिन ब्लॉक आने वाले ग्रामीण तपती धूप के बीच इन्हीं वृक्षों के नीचे बैठकर गर्मी से निजात पाते हैं। आरोप है कि इसी बीच रविवार को अवकाश होने के चलते खंड विकास अधिकारी ने ब्लाक परिसर के शीशम व यूकेलिप्टस के दर्जनों कीमती पेड़ लकड़ी ठेकेदार के हाथों बेच डाले। जिसकी न तो शासन से अनुमति ली गई, और ना ही टेंडर ही पास कराया गया। कटते पेड़ों को देख किसी ने इसका फोटो वीडियो बना इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे।
इस बाबत एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी मिली है, जांच कराकर जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी।