Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 36वीं पुण्यतिथि मनाई

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 36वीं पुण्यतिथि मनाई

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 36वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। किसान एवं राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा इस अवसर पर शान्ति हवन किया। उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि चौधरी चरण सिंह एकमात्र किसान नेता थे, जिन्होंने किसानों के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए थे। मुख्य रूप से जमींदारी उन्मूलन एक्ट लागू कर किसानों को खेती का मालिक बनाया था। उनका कहना था कि देश की खुशहाली का रास्ता, खेत और खलिहान से गुजरता है। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं के साथ अन्य दलों से नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थिति रहे। मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सरदार सिंह, पूर्व विधायक कुशल पाल सिंह, कुंवर नरेन्द्र सिंह, चौधरी धर्म सिंह, नरेंद्र सिंह एड., बाबूलाल प्रमुख, अनूप चौधरी, प्रीतम सिंह, डॉ. नंदन सिंह, कमल सिंह नेता, रामवीर सिंह भारंगर, सुरेश भगत, रामरसपाल सिंह पौनिया, राजेश चौधरी, कमल दिवाकर, लक्ष्मण वकील, अमित गुर्जर, हेमराज गुजर, सीमा भुकेश, हरवीर चौधरी, सीम चौधरी, विवेक देशवार, धीरज चौधरी, विश्वनाथ सिंह, हरवीर सिंह, अनिल पचहरा, गौरव तोमर, हरवीर नरवार उपस्थिति रहे।