Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नियमों का उल्लंघन करने वालें ई रिक्शा चालकों पर की गई सीज और चालान की कार्यवाही

नियमों का उल्लंघन करने वालें ई रिक्शा चालकों पर की गई सीज और चालान की कार्यवाही

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला कर कार्यवाही की। मल्टीलेवल पार्किंग, रुक्मणी बिहार, प्रेम मंदिर तिराहा, नन्दन वन कट और सुनरख रोड पर अभियान चलाया गया। जिसमें कई ई रिक्शा चालकों के खिलाफ सीज और चालान की कार्यवाही की गई। धर्म नगरी वृंदावन में ठाकुर जी के दर्शन करने को श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ी, तो कई ई रिक्शा चालक श्रद्धालु भक्तों से मोटी कमाई करने के चक्कर में वे परवाह होकर वृंदावन की सड़कों पर ई रिक्शाओं को दौड़ते हुए नजर आए तो वहीं ई रिक्शा चालक पैसे कमाने के चक्कर में इतने ज्यादा व्यस्त और मशगूल नजर आए कि वह यातायात के नियमों का पालन करना तो दूर शायद उन्हें यह भी याद नहीं रहा कि ट्रैफिक पुलिस कई दिनों से लगातार यातायात अभियान चला रही है और यातायात नियमों के मद्देनजर सब कुछ भूल चुके ई रिक्शा चालक बेपरवाह होकर धड़ल्ले से ई रिक्शा में ओवरलोड सवारियां ले जाते दिखाई दिए तो यातायात उप निरीक्षक रवि भूषण शर्मा द्वारा लगातार चलाए जा रहें। अभियान के तहत नाबालिग ई रिक्शा चालक एवं बगैर नम्बर प्लेट और बगैर रूट के चलने वाले अनेकों ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध चालान और सीज करने की कार्यवाही की गई।