Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईपीएस बनने पर नविता का किया गया जोरदार स्वागत।

आईपीएस बनने पर नविता का किया गया जोरदार स्वागत।

मथुरा। मांट थाना क्षेत्र के छोटे से गांव की बहू नविता चौधरी का आईपीएस में चयन होने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से उनका जोरदार स्वागत किया। गांव नगला सीरिया की नविता पेशे से इंजीनियर हैं उनके पति योगेश कुमार भी इंजीनियर हैं,और वर्तमान में बठिंडा रिफाइनरी में कार्यरत हैं। हाल ही में घोषित यूपीएससी के परिणाम में नविता ने 251 वीं रेंक पाकर आईपीएस पद हासिल किया है। आईपीएस बनने और प्रशिक्षण पर जाने से पहले नविता व उनके पति मंगलवार को गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह में पहुंचे विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि आज दुनिया में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं सफलता के झंडे गाड़ रही रही हैं,जिसका जीता जागता उदाहरण नविता हैं। विधायक व ग्राम प्रधान सुंदर सिंह ने संयुक्त रूप से नविता को चांदी का मुकुट पहना कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। तमाम ग्रामीणों ने पटुका और माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर अपने गांव की अफसर बहु का स्वागत किया। सम्मान से अभिभूत नविता चौधरी ने कहा कि फुल टाइम जॉब करने के साथ साथ यूपीएससी क्लियर करना बहुत कठिन था, वह भी बिना किसी कोचिंग के। उन्होंने कहा कि यदि आप मेहनत करते रहो तो एक दिन उसका अच्छा परिणाम जरूर सामने आता है। नविता के पति योगेश कुमार ने कहा कि गांव का कोई युवक युवती किसी महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारी करना चाहे तो वह एवं नविता उसे पूरा सहयोग करेंगें। कार्यक्रम में भूरी सिंह, राजवीर सिंह, मानवेंद्र चौधरी,धनपाल सिंह, एवं बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।