रायबरेली। भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी रायबरेली जनपद में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सलोन क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा सम्बंधित को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव भी इस अवसर पर उनके साथ रहीं। केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने लोगों की स्थानीय समस्याओं के निस्तारण के लिए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं का निस्तारण किया जाए तथा कार्रवाई से उन्हें अवगत भी कराया जाए। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस दौरान लगभग आधा दर्जन गांवों में जनसंवाद चौपाल के कार्यक्रमों में पहुंच कर जनसमस्याओं को सुना तथा उनके समाधान के लिए सम्बंधित को निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसी दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के साथ काजीपुर किलियानी गांव में तैयार किए जा रहे अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया तथा इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीणों की स्थानीय समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें अधिकारी: स्मृति ज़ुबिन ईरानी