Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शाखा प्रबंधक को दी भावभीनी विदाई

शाखा प्रबंधक को दी भावभीनी विदाई

महराजगंज, रायबरेली। भारतीय स्टेट बैंक महराजगंज के शाखा प्रबंधक शशांक शुक्ला का तबादला लखनऊ में हो जाने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक कर्मियों सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। आयोजित समारोह में वक्ताओं ने उनके कार्यकाल को बेहतर बताया। शशांक शुक्ला का ग्राहकों व बैंक कर्मियों सभी के साथ मधुर व्यवहार रहा। इस दौरान बैंक कर्मियों व गणमान्य लोगों द्वारा शाखा प्रबंधक को फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू, विजय सिंह एडवोकेट, श्रेया सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक, लक्ष्मी वर्मा कैशियर, निखिल सिंह केश ऑफिसर, शिव आधार, राम नरेश, राम नारायण, रणविजय सिंह एडवोकेट, रहमत अली भाजपा नेता, इमरानुल हक, ऐनुल हक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।