Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मालवीय मिशन द्वारा बालिकाओं को नवीन वस्त्र वितरित किया गया

मालवीय मिशन द्वारा बालिकाओं को नवीन वस्त्र वितरित किया गया

ऊंचाहार, रायबरेली। महामना मालवीय मिशन ऊंचाहार द्वारा सरकारी विद्यालयों- खुर्रमपुर ,मुस्तफाबाद, बिकई खोजनपुर एवं मनीरामपुर की कक्षा आठ पास बालिकाओं को सीएसआर के सहयोग से नवीन वस्त्र वितरित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं प्रियदर्शनी महिला क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार तथा मालवीय मिशन के अध्यक्ष सीपी मिश्र ने महामना मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि का स्वागत मालवीय मिशन की उपाध्यक्षा मानसी यादव ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान करके किया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत, ज्ञान केंद्र अलीगंज ऊंचाहार की बहनों द्वारा श्री गणेशा नृत्य तथा संस्कार केंद्र सावांपुर की बहनों द्वारा राष्ट्र भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की। वस्त्र वितरण के कार्यक्रम में सैकड़ों बालिकाओं को वस्त्र वितरित करने के पश्चात बोलते हुए मुख्य अतिथि मनीषा समैयार ने कहा कि बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए किया गया यह प्रयास सराहनीय है, इसके लिए उन्होंने सीएसआर एवं मालवीय मिशन को विशेष धन्यवाद दिया। इस अवसर पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक केडी यादव, विवेक यादव, आरपी सिंह, संजय, श्वेता, स्नेहा, मालवीय मिशन के पदाधिकारी ओएस पाण्डेय, दयानंद मिश्र, मानसी यादव, जयचन्द सहित अनेक लोग उपस्थित थे।