Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समर क्रिक्रेट लींग की ट्राफी पर आर.आर एकेडमी का कब्जा

समर क्रिक्रेट लींग की ट्राफी पर आर.आर एकेडमी का कब्जा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला वैटरन्स क्रिक्रेट एसोसिएशन द्वारा स्व रामलखन गुप्ता एवं कैलाश अग्रवाल की स्मृति में आयोजित जिला समर क्रिक्रेट लींग का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह फिरोजाबाद क्लब में किया गया।
शनिवार को जिला समर क्रिक्रेट लींग का फाइनल मुकाबला एस.आर के कॉलेज के ग्राउण्ड पर आर.आर अकेडमी व किड्स एकादश के मध्य हुआ। जिसमें आर.आर. एकेडमी की टीम ने पहले खेलते हुए हुए 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 162 रनों का लक्ष्य रखा। जबाब में खेलने उतरी किडस एकादश की टीम ने सभी विकेट खोकर मात्र 111 रन ही बना सकी। इस प्रकार समर क्रिक्रेट लींग की ट्राफी पर आर. आर. एकेडमी की टीम ने कब्जा जमा लिया। रविवार को फिरोजाबाद क्लब में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। वहीं वक्ताओं ने कहा कि समर क्रिक्रेट लींग के माध्यम से फिरोजाबाद के खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म मिलेगा। वहीं अतिथियों द्वारा आर एकेडमी की टीम को समर क्रिक्रेट लींग की ट्राफी प्रदान की गई। वहीं रनर ट्राफी किड्स एकादश को प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रानी प्रकाश रीजनल स्पोर्ट्स ऑफीसर अलीगढ़ व संचालन अनिल लहरी ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सुधाकर उपाध्याय आई सीआरपीएफ दिल्ली, मनीष असीजा विधायक सदर, कामिनी राठौर महापौर नगर निगम फिरोजाबाद, एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, प्रदीप गुप्ता निर्देशक उ.प्र. क्रिक्रेट संघ, देवीचरन अग्रवाल, प्रकाश चंद्र गुप्ता इम्पीरियल, डॉ प्रमोद कुमार सीरौठिया प्राचार्य एस.आर.के पीजी कॉलेज, प्रदीप मित्तल पम्मी, चेयरमैन जिला वैटरन्स क्रिक्रेट एसोसिएशन, संजय अग्रवाल वाइस चेयरमैन, मुकेश कुमार गुप्ता मामा फाइनेंन्स चेयरमैन, अनिल गर्ग, रामनाथ सुमन, रामकुमार मित्तल, राजेश अग्रवाल, मुकेश बंसल टॉनी, अध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता डीसी, गोपाल बिहारी अग्रवाल, सुनील बंसल कान्हा कोषाध्यक्ष, सचिव अनिल लहरी आदि मौजूद रहे।