Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान कराने में सरकार विफल: धामा

किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान कराने में सरकार विफल: धामा

बागपत। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष रामपाल धामा के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी को राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने निजी मिल मालिको के आगे घुटने टेक दिये है। किसानो का बकाया गन्ना भुगतान कराने में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक किसानो का बकाया गन्ना भुगतान नही होता तब तक किसानो से बिजली बिल सहित अन्य बसूली भी बन्द की जाये। राष्ट्रीय लोकदल महासचिव सुखवीर सिंह गठीना ने कहा कि आवारा गोवंशीय पशु किसानो की फसलो को बरबाद कर रहे है।
रालोद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को क्लैक्ट्रेट मे दिया जिसमें वर्तमान सत्र का गन्ना मूल्य बकाया भुगतान मय ब्याज के अविलंब दिलाने की मांग की।ज्ञापन देने वालो में राजद्दीन चेयरमैन, जगपाल सिह तेवितया, राजू तोमर सिरसली, रामकुमार चैयरमैन, ओमवीर तोमर, डा0 अनिल आर्य, नरेश त्यागी, संजय तोमर, श्रीकान्त धामा, जितेन्द्र, जयन्त, नरेश तोमर, मोहन वेदी, गजेन्द्र विचपडी, ओमवीर ढ़ाका, धमेन्द्र एडवोकेट, कुलवीर राठी, सोमपाल सिह, विनोद खेडा, जितेन्द्र कडेरा, शशिकान्त, सुभाष नैन, बवली तोमर आदि मौजूद थे।