Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रबुद्धजन, शिक्षाविद एवं चिकित्सकों से किया संवाद

केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रबुद्धजन, शिक्षाविद एवं चिकित्सकों से किया संवाद

फिरोजाबाद। केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने फिरोजाबाद लोकसभा प्रवास के दौरान ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के महानगर में गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्धजन, शिक्षाविद, चिकित्सकों से मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर संवाद किया। और आगामी लोकसभा 2024 के लिए जन समर्थन मांगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी सर्वप्रथम एस.आर.के. कॉलेज बीएड विभाग कैंपस में डॉ उमाशंकर गुप्ता के आवास पर पहुंचकर उपस्थित शिक्षाविदों से संवाद किया व जन समर्थन मांगा। इसके बाद ओम हॉस्पिटल स्टेशन रोड पर डॉ गौरव अग्रवाल व डॉ पूनम अग्रवाल के निवास पर पहुँचकर शहर के चिकित्सकों से भेंट कर संवाद किया। इसके बाद सुहागनगर में समाजसेवी विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ के आवास पर पहुंचकर शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनो से संवाद किया और मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर मोदी सरकार की प्राथमिकता दल से पहले देश की है। जब देश का भला होगा तो सबका भला होगा। जब सबका भला होगा तो देश आगे बढ़ेगा। पिछले 9 वर्षों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने संतुष्टिकरण पर बल दिया और देश को विकास पथ पर अग्रसर किया। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विगत 09 वर्ष गरीबों की सेवा एवं वंचितों के सम्मान को समर्पित रहे हैं। आज गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला, वृद्ध, उपेक्षित और जनजातीय समाज तक बिना भेदभाव के सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अविराम पहुंच रहा है। डबल इंजन की सरकार में व्यापारी सुरक्षित, बेटियां सशक्त, व्यापार के लिए स्वनिधि, हर घर नल की योजना का लाभ, शान्ति, सुरक्षा और सौहार्द, समृद्धि चहुंओर हम सबकी पहचान बन चुकी है। इस दौरान प्रमुख रूप से सांसद डॉ चन्द्रसेन जादौन, महापौर कामिनी राठौर, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, राकेश अग्रवाल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ रामसनेही शर्मा, आईएम एम के अध्यक्ष डॉ विनोद अग्रवाल, डॉ एल के गुप्ता, डॉ पंकज अग्रवाल, डॉ निशा गुप्ता, डॉ मंयक भटनागर , डॉ रमा शंकर सिंह, डॉ जलज गुप्ता, देवीचरन अग्रवाल, महेंद्र द्विवेदी, लक्ष्मी कांत शुक्ला, श्रीनिवास शर्मा, सुधीर गुप्ता, डॉ डीपीएस राठौर, डॉ अशोक गुप्ता, सुनील टण्डन, विशाल मोहन यादव, विकास पालीवाल, अनुपम शर्मा आदि मौजूद रहे।