Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास की आस में कलेनापुर हथुमा मार्ग

विकास की आस में कलेनापुर हथुमा मार्ग

सिकन्दरा, कानपुर देहात। एक ओर जहां प्रदेश सरकार द्वारा बदहाल गांवो की दशा सुधारने हेतु गड्ढा मुक्त सड़क योजना क्रियान्वित की जा रही है। वहीं पर सिकंदरा तहसील क्षेत्र कै विकासखंड संदलपुर के हथुमा गांव से कलेनापुर जाने बाला करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा मार्ग खस्ताहाल होकर गड्ढों में तब्दील हो चुका है। जिस की सुध लेने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है। जहां बारिश के चलते लोगों को गिरते पड़ते गांव तक जाना पड़ रहा है। विकास खंड संदलपुर के हथूमा गांव निवासी कमल मिश्रा शिवम राम जी आशु दीक्षित राहुल बाजपेई मोहित पाठक विपिन विपिन एस लक्ष्मी शंकर केशव संजू आदि ने बताया कि गांव से रसधान जाने के लिए जरौली से पिरोजापुर जाने बाले डाबरी मार्ग से हथूमा गांव की लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर है। जिस पर कई वर्षों पूर्व खड़ंजा का निर्माण कराया गया था। मगर बीते करीब एक दशक से सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।मगर इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसकी कई बार लिखित शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा की जा चुकी है।बारिश के चलते हुए जलभराव से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। वही बरसात के मौसम में रिश्तेदार भी गांव में आने से कतराने लगे हैं। वहीं ग्रामीणों ने जनहित को ध्यान में रखते हुए गांव तक सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है।