Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईद उल अजहा के पर्व पर लोगों ने प्राचीन ईदगाह में बडी संख्या में की नमाज अदा

ईद उल अजहा के पर्व पर लोगों ने प्राचीन ईदगाह में बडी संख्या में की नमाज अदा

रसूलाबाद, कानपुर देहात। ईद उल अजहा का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जहां प्राचीन ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की और मुल्क के अमन तरक्की के लिए दुआ की। पेश इमाम हाजी अब्दुल रऊफ बक़ाई ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई।रसूलाबाद कस्बे में बुधवार को ईद उल अजहा का पर्व अमन के पैगाम के साथ मनाया गया। जहां सुबह बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग बेला मार्ग पर स्थित प्राचीन ईदगाह पहुंचे। ईद उल अजहा की नमाज अदा करने के बाद कस्बे के अमन चैन के लिए दुआ की गई। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। ईदगाह में नन्हे मुन्ने बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे। वहीं इसके बाद कुर्बानी का भी सिलसिला शुरू हुआ। इस मौके पर एसडीएम नीलिमा यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशा पाल सिंह, कोतवाल सुरजीत सिंह, नायब तहसीलदार अर्चना शर्मा सहित भारी पुलिस बल रहा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से हाजी फैजान खान, अतहर खान भुटटो, महफ़ूज खान, मुबीन सिद्दीकी राजा, सभासद मो. मशरूफ नवाज़, परवेज अहमद, खुर्शीद अहमद, डॉ मुस्तकीम, मुबीन राईन, सिराज अहमद, अकरम वारसी, रहीस निजामी, इश्तियाक कुरैशी, फारूख खां, औसाफ़ अली, नसीम वारसी, सलमान मंसूरी, आमिर मंसूरी आदि रहे।