Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुडिया मेला पर 1000 से अधिक रोडवेज बसें श्रद्धालुओं को गोवर्धन तक पहुचाएंगी

मुडिया मेला पर 1000 से अधिक रोडवेज बसें श्रद्धालुओं को गोवर्धन तक पहुचाएंगी

मथुरा। उत्तर भारत का प्रसिद्ध मुडिया मेला शुरू हो गया है। गोवर्धन पहुंच रहे परिक्रमार्थी श्रद्धालुओं का रेला बढ़ने लगा है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को गोवर्धन तक पहुंचाने के लिए 1000 रोडवेज की बसें की व्यवस्था की है। करीब 400 रोडवेज की बसें परिक्षेत्र में हैं। बाकी जल्द ही बेडे में शामिल हो जाएंगी। एआरएम रोडवेज मदन मोहन शर्मा ने बताया कि मुडिया मेला में श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए एक हजार रोडवेज की बसों की व्यवस्था की गई है। इटावा, अलीगढ़, गाजियाबाद, मेरठ आदि परिक्षेत्रों से बाकी बसें जल्द ही बेडे में शामिल हो रही हैं। परिक्रमार्थियों के बसों की छतों पर सवारी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रोडवेज की बसों पर सीढी नहीं होती है। इस लिए छत पर सवारी करने का सवाल ही नहीं है। रोडवेज के चालक परिचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि यह सुनिश्चित करने के बाद ही बस को आगे बढ़ाएं कि छत पर कोई सवारी नहीं है। प्राइवेट बसों की छतों पर सवारी न बैंठें इसके लिए एआरटीओ और दूसरे विभाग नजर रख रहे हैं। रोडवेज के चालक परिचालकों को ब्रीफ किया गया है वह यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करें। उन्हें अच्छी सुविधाएं दें। चालक परिचालक श्रद्धालुओं से सम्मान और शालीनता से पेश आएं एवं मधुर व्यवहार करें।
24 घंटे के लिए बंद रहेंगी मदिरा की दुकानें
लाइसेंस प्राधिकारी पुलकित खरे ने विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से गोवर्धन नगर पंचायत व राधाकुंड नगर पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र के समीप संचालित समस्त देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर एवं भांग की फुटकर दुकानें तथा मॉडल शॉप दो जुलाई को सायं पांच बजे से तीन जुलाई की सायं पांच बजे तक पूर्णतया बंद रहेंगी।