Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद के 50 विद्यालय होंगे उच्चीकृत

जनपद के 50 विद्यालय होंगे उच्चीकृत

कानपुर देहात। हर ब्लॉक में पांच माडल कंपोजिट स्कूल बनाए जाएंगे। इन स्कूलों में एक ही छत के नीचे प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा आठ तक पढ़ाई होगी और 450 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी। इन परिषदीय स्कूलों के परिसर में पांच कमरों का एक अलग अभ्युदय ब्लाक बनाया जाएगा। यहां स्मार्ट क्लास में आडियो व वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पढ़ाई कराई जाएगी। मध्याह्न भोजन के लिए डायनिंग टेबल, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, गणित व विज्ञान की लैब और शिक्षकों के बैठने के लिए अलग स्टाफ रूम भी होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के आदेश के मुताबिक ये विद्यालय अन्य विद्यालयों के लिए आदर्श होंगे और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। पढ़ाई के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी यहां पर्याप्त व्यवस्था होगी। जनपद के 50 विद्यालय समिति प्रदेश के कुल 4130 माडल कंपोजिट स्कूल बनाए जाएंगे। सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर प्रत्येक ब्लॉक में पांच-पांच परिषदीय स्कूलों को चिह्नित कर माडल कंपोजिट स्कूल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों के पास 1765 वर्ग मीटर से लेकर न्यूनतम 1314 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए। अभ्युदय ब्लाक के साथ-साथ बैडमिंटन व बास्केट बाल कोर्ट, ओपन जिम, दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए अलग शौचालय और पोषण वाटिका भी होगी।