Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंगों ने निर्माणाधीन शौचालय ढ़हा दिया, मुकदमा दर्ज

दबंगों ने निर्माणाधीन शौचालय ढ़हा दिया, मुकदमा दर्ज

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के बाहरपुर गांव में चार दिन पूर्व दबंगों द्वारा एक व्यक्ति का निर्माणाधीन शौचालय ढ़हा दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। सोमवार को पुलिस ने मामले में तीन लोगों के विरुद्ध एस सी एस टी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
गुरुवार को गांव निवासी प्रेमलाल अपने दरवाजे पर शौचालय बना रहा था। शौचालय की दीवारें बन गई थी। उस पर छत डालनें की तैयारी थी, इस दौरान पड़ोसी दबंगों ने शौचालय की दीवारें गिरा दी। उसने विरोध किया तो दबंगों ने गाली गलौज करते हुए उसे धमकी दी। दीवाल गिराने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वहीं रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सिदार्थ चौधरी व तहसीलदार अजय गुप्ता ने मौके का निरीक्षण किया था।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि प्रेमलाल की तहरीर पर राकेश, राजेश ,व धर्मेश के विरुद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।