Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रपति जांच शिविर संपन्न

राष्ट्रपति जांच शिविर संपन्न

सलोन, रायबरेली । 2023 का राष्ट्रपति जांच शिविर के.वी. कानपुर कैंट में संपन्न हुआ और परीक्षक के रूप में उत्तर प्रदेश भारत- स्काउट गाइड की ओर से सुरेंद्र कुमार यादव LT (S) लखनऊ, श्याम बाबू ALT (S) कौशांबी एवं डॉ० साधना शर्मा LT(G) रायबरेली तथा उमा मिश्रा ALT(G) औरैया आदि ने प्रतिभाग किया l उ0 प्र0 लखनऊ मंडल से कु० यशी श्रीवास्तव ,खुशी यादव एवं सतनाम सिंह ने इस राष्ट्रपति जांच शिविर में अपनी प्रतिभागिता दी। रायबरेली जिले की डॉ० साधना शर्मा LT(G) ने बताया कि कार्यक्रम बड़े ही सुनियोजित ढंग से संपन्न कराया गया। जिसका पूरा श्रेय के. वी. कानपुर कैंट प्राचार्य सोमपाल को जाता है। उनका व्यवहार पितु तुल्य और उनकी उत्तम व्यवस्था काबिले तारीफ थी। एलओसी के रूप में प्रमोद एवं वर्षा की भूमिका भी प्रशंसनीय थी। इस जांच शिविर में 43 गाइड एवं 76 स्काउट (पटना ,वाराणसी एवं उत्तर प्रदेश )ने प्रतिभाग किया। सभी बच्चों ने परीक्षा के सभी मापदंडों को अनुशासित होकर पूर्ण किया। इस अवसर पर मधुलिका मधु, शाहीन ,उमा मिश्रा, अनिरुद्ध निराला, अभिषेक जी राहुल जी ,एम पी सर, पीआर ओझा ,श्याम बाबू आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए सहयोग प्रदान किया।