Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाउसिंग फार ऑल के अन्तर्गत नवनिर्मित आवासों की चाबी वितरित की

हाउसिंग फार ऑल के अन्तर्गत नवनिर्मित आवासों की चाबी वितरित की

मथुरा ( श्याम बिहारी भार्गव )। जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में हाउसिंग फॉर ऑल के लक्ष्य के माध्यम से गरीब सभी बेघर परिवारों और कच्चे तथा टूटे फूटे मकानों में रहने वालें परिवारों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त पक्का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के नवनिर्मित आवासों के चाभी वितरण, गरीब परिवारों को चिकित्सा व्यय के अतिरिक्त भार से मुक्त कराने तथा आमजनता को रू0 5 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत बनाये गये आयुष्मान कार्ड का वितरण तथा माननीय प्रधानमंत्री जी का लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में किया गया।
प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य किवास अधिकारी मनीष मीना, सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा, विधायक बल्देव प्रतिनिधि पंकज प्रकाश, पीडी अरूण कुमार उपाध्याय, सीएमओ डॉ0 अजय कुमार वर्मा सहित लाभार्थियों ने सजीव कार्यक्रम देखा।प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं का संचालन कुशलतापूर्वक किया जा रहा है, जिसका लाभ हर संभव प्रयास कर निचले व गरीब तबके को पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आजादी के बाद यह प्रथम अवसर है कि जनता को एक साथ बहुतायत में आवासों को सौंपा जा रहा है। सरकार द्वारा गरीब जनता को रू0 5 लाख तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। छोटे दुकानदारों एवं रेहड़ी पटरी पर व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले उन निचले तबके के व्यक्तियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से न्यूनतम व्याज दरों पर ऋण मुहैया कराकर तथा उन्हें इलेक्ट्रानिक पेमेंट से जोड़ते हुए लाभ पहुंचाने का कार्य सरकार ने किया है। इस संकल्प के साथ कि ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास‘‘ से सत्ता को चलाने का काम किया है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 30 लाभार्थियों को नवनिर्मित आवासों के चाबी वितरण, 11 आयुष्मान कार्ड वितरण तथा 11 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत स्ट्रीट वैन्डर्स के लाभार्थियों को द्वितीय स्वीकृत ऋण के चेक वितरण का काम किया गया।