Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गौवंशों की देखभाल करने में नंबर वन बन रही महराजगंज नगर पंचायत

गौवंशों की देखभाल करने में नंबर वन बन रही महराजगंज नगर पंचायत

महराजगंज, रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज की देखरेख में संचालित हो रही कान्हा गौशाला में गोवंशों को दी जाने वाली सुविधाएं क्षेत्र ही नहीं बल्कि तहसील व जिला मुख्यालय में सबसे बेहतर मानी जाती है। वहीं नगर पंचायत स्थित कान्हा गौशाला की जहां गौवंशो को हरी दूब घास देने के लिए नगर पंचायत द्वारा दो एकड़ में बरसीन व चरी की खेती कराई जा रही। वहीं साफ सफाई के लिए कर्मी तथा पशु चिकित्सकों की टीम की मौजूदगी में साफ साफ देखी जा सकती है। गौशाला में नगर अध्यक्ष सरला साहू द्वारा इंटरलाकिंग कराने से वर्षा ऋतु में होने वाले कीचड़ से भी गौवंशो को मुक्त रखा गया है। गौवंशों की संख्या को अधिक देख गौशाला का क्षेत्रफल बढ़ाए जाने का स्टीमेट भी बीजेपी नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा शासन को भेजवाया गया है। नगर पंचायत महराजगंज की ईओ अपर्णा मिश्रा नें बताया कि गौशाला में गौवंशो को चारा भूसा,पानी देने का समय निर्धारित किया गया है, उसी के अनुसार सारी व्यवस्था देखी जा रही है।