Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम व एसएसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद

डीएम व एसएसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद

फिरोजाबाद। शनिवार को थाना दक्षिण व लाइनपार में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
थाना समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने आए हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही पुलिस व राजस्व के अधिकारियों को निर्देशित कर गुणवत्ता के साथ शिकायतों को निस्तारित कराया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने टूटे-फूटे फर्नीचर व गंदगी को देखकर निर्देश दिए किए थाने परिसर की साफ-सफाई अच्छे से रखी जाए। उन्होेने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने पर आने वाली प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लंे और उनका त्वरित समाधान करें। एसएसपी ने गत थाना समाधान दिवसों के रजिस्टर को देखा और निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता का फोन नंबर अवश्य दर्ज किया जाए। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार, थाने की प्रभारी निरीक्षक, राजस्व, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी व फरियादी मौजूद रहे।