Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिविर लगाकर ग्रामीणों को दी जल जीवन मिशन की जानकारी

शिविर लगाकर ग्रामीणों को दी जल जीवन मिशन की जानकारी

सासनी, हाथरस। ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले 50 प्रतिशत से अधिक ऐसे परिवार है जिन्हें पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है। पानी प्राप्त करने के लिए उन्हें दूर क्षेत्रों में कई मीलों पैदल जाना पड़ता है जिससे उन्हें कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने नागरिकों तक घर-घर में पानी की सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। यही जल जीवन मिशन स्कीम को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य यह है
शुक्रवार को यह बातें गांव सिंघर्र में राज्य पेयजल एवुं स्वच्छता एवं जल जीवन मिशन हर घर जल योजनांतर्गत लगाए गये शिविर के दौरान जल जांच विशेषज्ञ जटाशंकर मिश्र एवं कॉर्डिनेटर अरविंद सिंह एडवोकेट ने ग्रामीणों को संयुक्त रूप से बताईं। उन्होंने कहा कि इस स्कीम का उद्देश्य राज्यों के उन ग्रामीण इलाकों में पानी की सुविधा उपलब्ध कराना है। जहां बढ़ती जनसंख्या के साथ साथ पानी जैसी समस्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र है जहां पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। पानी की कमी से किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सभी परेशानियों को देख कर सरकार ने जल जीवन मिशन स्कीम मिशन की शुरुआत की है। इस मिशन के तहत जिन इलाकों में पानी नहीं है, वहां हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। इस मिशन को सरकार ने हर घर जल योजना का नाम भी दिया है। स्कीम का लाभ लेने के लिए उन लाभार्थियों को पात्र माना जाएगा जिनके घर में पानी का कनेक्शन नहीं है। इस दौरान पंचायत सहायक आंगनबाडी, आशा, ग्राम प्रधान श्रीमती रजनी तोमर, भाजपा नेता एवं प्रतिनिधि जिला सहकारी बैंक कुंवर कन्हैया सिंह तोमर, आदि ग्रामीण मौजूद थे।