Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बरसात के मौसम मे होने वाली बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य जागरूकता बैठक का हुआ आयोजन

बरसात के मौसम मे होने वाली बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य जागरूकता बैठक का हुआ आयोजन

सिकंदरा, कानपुर देहात । मदरसा निजामियां पब्लिक हाई स्कूल सिकंदरा में स्वास्थ्य जागरूकता संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर मोहम्मद मारूफ ने लोगों को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियां उसके बचाव एवं घरेलू उपचार संबंधित जानकारियां दी। बरसात में आमतौर पर नजर आने वाली बीमारियों में शामिल स्किन एलर्जी, डेंगू बुखार, मलेरिया और फ्लू इन्फेक्शन आदि बीमारियां होने से लोगों के जीवन में बुरा प्रभाव पड़ता है। इन समस्याओं से उभरना बहुत ज्यादा कठिन है समस्याएं स्वास्थ्य को लंबे समय तक और गंभीर रूप से प्रभावित कर देती हैं। यह जानकारी एमएनपी ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद मारूफ अभिभावक बैठक में दी।उन्होंने कहा कि मच्छरदानी का प्रयोग करें साफ स्वच्छ पानी पिए, ताजा भोजन करें बीमार होने पर अस्पताल में अवश्य दिखाएं शिक्षा जागरूकता संबंधित बच्चों के भविष्य के लिए भी चर्चा की है इस मौके पर एनवाईवी राहुल, मनीष कुमार एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।