Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मगल पांडे की जयती एवं गोपालदास नीरज की पुण्य तिथि मनाई

मगल पांडे की जयती एवं गोपालदास नीरज की पुण्य तिथि मनाई

हाथरस। देश के महान नायक मंगल पांडे की जन्म जयंती एवं गीतकार पदम भूषण गोपालदास नीरज की पुण्य स्मृति का कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी एवं साहित्यिक संस्था ब्रज कला केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर कांग्रेस के जिला सचिव एवं ब्रज कला केंद्र के कोषाध्यक्ष हरि शंकर वर्मा की अध्यक्षता व कवि दीपक रफी के संचालन में मां शारदा की वंदना से प्रारंभ हुआ।
कांग्रेस एवं ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने सर्वप्रथम दोनों महान विभूतियों के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया साथ ही उपस्थित कांग्रेस जन व साहित्यकारों ने उन्हें नमन करते हुए मंगल पांडे के बारे में बताया।
बंगाल के बैरकपुर छावनी में मंगल पांडे ने कारतूस का इस्तेमाल करने से मना कर दिया यही नहीं मारो फिरंगी को नारे के साथ उन्होंने अंग्रेजों पर हमला तक कर दिया था. परिणाम स्वरूप उनकी गिरफ्तारी हुई और मुकदमा चलाया गया। उन्हें इस विद्रोह के लिए फांसी की सजा सुनाई गई थी।साथी वरिष्ठ गीतकार गोपालदास नीरज की पुण्य स्मृति पर नमन करते हुए बताया हिन्दी साहित्यकार, शिक्षक एवं कवि सम्मेलनों के मंचों पर काव्य वाचक एवं फिल्मों के गीत लेखक थे। वे पहले व्यक्ति थे जिन्हें शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में भारत सरकार ने दो-दो बार सम्मानित किया, पहले पद्म श्री से उसके बाद पद्म भूषण से।
इस अवसर पर पंडित ऋषि कुमार कौशिक, पंडित अविनाश चंद्र पचौरी, बीना गुप्ता एडवोकेट, बाबा देवी सिंह निडर, कवि प्रदीप पंडित, चौधरी उदल सिंह, गिर्राज सिंह गहलोत, राकेश दुबे, आमना बेगम, कपिल नरूला, गजेंद्र सिंह दिवाकर, संतोष उपाध्याय, मनमोहन अग्रवाल, बबलू सिंह आदि मौजूद थे।