Sunday, September 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विजली न आने से ग्रामीणों ने मुगलरोड किया जाम

विजली न आने से ग्रामीणों ने मुगलरोड किया जाम

राजपुर, कानपुर देहात। विकास खण्ड में 15 दिन से बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने आज मुगल रोड जाम कर दिया। विगत 15 दिनों से गांव का ट्रांसफार्मर फुक जाने की वजह से बिजली पानी आदि की समस्याओं से जूझ रहे राजपुर नगर पंचायत के जैनपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मुगल रोड पर टूटा हुआ बिजली का पोल बांस बल्ली डालकर रोड पर जाम लगा दिया। जिस कारण से मुगल रोड के दोनों तरफ जानिया फस गई अभी क्षण गर्मी होने के वजह से लोग परेशान होने लगे ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ट्रांसफार्मर 15 दिन से फूुका पड़ा हुआ है और विद्युत विभाग को शिकायत करने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है। जिससे गांव में बिजली नहीं आ रही है और लोग भीषण गर्मी में मरने को मजबूर हैं बिजली ना आने की वजह से गांव में पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है रात के अंधेरे में बच्चे अपनी पढ़ाई भी नहीं कर पाते हैं और जहरीले कीड़ों के निकलने के वजह से लोग बाद दहशत में रहते हैं। वही ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह पर ट्रांसफार्मर रखा था वह गांव के ही किसी व्यक्ति की निजी जगह थी वह व्यक्ति अब आपत्ति जता रहा है। जिस कारण से बिजली विभाग को ग्राम समाज की जगह नहीं मिल पा रही है सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया। उसके बाद ग्रामीण विद्युत उप केंद्र पहुंचे। आयोजकों की बिजली जबरन बंद करा दी और सभी को बाहर निकाल कर विद्युत उपकेंद्र के मुख्य द्वार की कुंडी लगा दी। थाना प्रभारी देवनारायण द्विवेदी के द्वारा मामले को गंभीर देखते हुए विद्युत विभाग के अभियंता कुलदीप से फोन पर जब बात की गई तो उन्होंने 3 घंटे का समय के अंतराल में समस्या का निस्तारण करने की बात कही जिसके बाद आक्रोशित गांव वाले मान गए।