Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वन महोत्सव के तहत उप जिला अधिकारी व तहसीलदार ने किया वृक्षारोपण

वन महोत्सव के तहत उप जिला अधिकारी व तहसीलदार ने किया वृक्षारोपण

सिकन्दरा, कानपुर देहात। प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार जिला अधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन के द्वारा अधिक से अधिक पौधों को रोपित कराए जाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सिकंदरा तहसील की उप जिला अधिकारी सुरभि शर्मा व तहसीलदार पूर्णिमा सिंह द्वारा नगर पंचायत सिकंदरा में पौधों का पौधारोपण करते हुए कहा गया कि प्रत्येक आमजन सहित अधिकारी व कर्मचारियों तथा पत्रकारों का भी उत्तरदायित्व है कि कम से कम 2 से लेकर 5 वृक्षों को रोपितकर वन महोत्सव जैसे पुनीत कार्य में अपना योगदान दें। जिससे धरती पर घटते हुए अक्सीजन स्तर को बढ़ाकर जनजीवन को बचाया जा सके। वृक्ष हमारे प्राण दाता हैं। जिनसे हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है। जो प्राणवायु के रूप में प्रत्येक प्राणी के जीवन का आधार है। वहीं उन्होंने कहा कि हरे वृक्षों की कटान कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पेड़ों पर कुलहाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वन महोत्सव पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जानकारी देते हुए नगर पंचायत वासियों को भी उप जिलाधिकारी सुरभि शर्मा द्वारा जागृत किया गया। जिस दौरान भारतीय जनता पार्टी की नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा पाल, नगर पंचायत अध्यक्ष पति योगेंद्र पाल सहित तहसील में कार्यरत समस्त कर्मचारी व नगर पंचायत वासी मौजूद रहे।