Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस लाइन में सिपाही को दी गई ससम्मान अन्तिम विदाई

पुलिस लाइन में सिपाही को दी गई ससम्मान अन्तिम विदाई

रायबरेली। मीडिया सेल रायबरेली द्वारा मीडिया को अवगत कराया गया कि रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली में नियुक्त पुलिस कर्मी आरक्षी चालक राधेश्याम गौड़ जिनकी आज सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई। जिस पर आरक्षी चालक को सहकर्मियों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल रायबरेली ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिसके पश्चात् अधिकारियों द्वारा उनके परिजनों को सूचित करते हुए आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली ने अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन के साथ मृतक आरक्षी चालक राधेश्याम गौड़ के परिजनों से मुलाकात की तथा उनके शव को कंधा दिया और उन पर पुष्प अर्पित करते हुये अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देकर ससम्मान अन्तिम विदाई दी।