Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भूजल संरक्षण पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज में करें प्रतिभाग

भूजल संरक्षण पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज में करें प्रतिभाग

फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा भूजल संरक्षण के कार्यक्रम के अंतर्गत भूजल संरक्षण विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज आयोजित की जा रही है। जिसमें जनपद फिरोजाबाद के अतिरिक्त भारत वर्ष एवं अन्य विश्व के प्रतिभागी भी लिंक पर जाकर ऑनलाइन क्विज में प्रतिभाग कर सकते हैं। जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि यह ऑनलाइन क्विज निःशुल्क है। इस क्विज में प्रतिभागियों को ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरना है। उसके उपरांत क्विज प्रारम्भ हो जाएगी, जिसमें 10 प्रश्नों की क्विज है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 10 अंक निर्धारित हैं। प्रतिभागियों को 100 अंको में से 50 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर उनके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर ई-प्रमाण पत्र जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतिभागी अपनी ईमेल आईडी फॉर्म में सही भरें।