Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सावन के चौथे सोमवार को शिवालयों में गूंजे बम-बम भोले के जयकारें

सावन के चौथे सोमवार को शिवालयों में गूंजे बम-बम भोले के जयकारें

फिरोजाबाद। सावन के चौथे सोमवार को शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ रही। हर कोई अपने आरार्ध्य देव भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए आतुर दिखाई दिया। शिव मंदिरों में भीड़ होने के कारण भक्तों ने लाइन में लगकर भगवान शिव का अभिषेक किया। सुहागनगरी में प्रातः से ही शिवभक्त हाथों में पूजा की थाल लेकर शिवालयों की ओर रूख करते दिखाई दिए। शिवभक्तों ने अपने आरार्ध्य देव भगवान शिव का विधि-विधान से अभिषेक कर फल, फूल, बेलपत्र, चावल, सिंदूर आदि चढाकर पूजा अर्चना की। शहर के प्रमुख मंदिर गोपाल आश्रम स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव, गंज मौहल्ला स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव, गल्ला मंडी स्थित रामेश्वरनाथ महादेव, थाना दक्षिण स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर एवं कैला देवी मंदिर स्थित शिव मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक शिवभक्तों की भीड़ रही। वहीं शहर से दस किलोमीटर दूर स्थित सांती मंदिर पर भी सुबह से लेकर शाम तक शिवभक्तों का तांता लगा रहा। वहीं शिव भक्तों द्वारा प्राचीन मंदिर शिव बजरंग वाटिका पर भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया गया। इस दौरान दिनेश भारद्वाज, अनिल भारद्वाज, पार्षद अजय गुप्ता, पंडित अखिलेश शर्मा, हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष रंजीत सिंह, डब्बू ठाकुर, नंदन रावत, संजीव रावत, निर्मल शर्मा, प्रांजल भारद्वाज, सूर्यकांत भारद्वाज, अनुज भारद्वाज सहित सैकड़ों शिवभक्तों ने बेलपत्र, दूध, जल, शहद, दही, भांग, धतूरा अर्पित कर भगवान शिव की आरती उतारकर आराधना की। महंत वीरेंद्र शास्त्री आरती कर प्रसाद वितरण किया।