Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आई फ्लू के साथ चिकित्सकों की लापरवाही चरम सीमा पर

आई फ्लू के साथ चिकित्सकों की लापरवाही चरम सीमा पर

सिकन्दरा, कानपुर देहात। जहां एक तरफ उमस ब बारिश भरे मौसम मैं बीमारियां अपनी चरम सीमा पर हैं। वहीं क्षेत्र में आई फ्लू का प्रकोप भी पैर पसारे हुए हैं। ऐसे हालात में जहां मरीजों को सरकार द्वारा मुहैया कराई जाने वाली निरू शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं हेतु सरकारी अस्पताल खोले गए हैं। वहीं पर इन स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात चिकित्सक सहित समस्त कर्मचारी अपना राग अलापते हुए शासनादेश की अनदेखी कर निर्धारित समय से 2ः00 से लेकर 2ः30 घंटे तक विलंब से आकर मात्र खानापूर्ति में लगे हुए हैं। सिकंदरा तहसील क्षेत्र के कस्बा रसधान निवासी राकेश कुमार, विशाल कुमार, मोहम्मद इस्लाम, राजा आदि ने बताया कि कसवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य पर नियुक्त चिकित्सक व स्टाफ की घोर लापर वाही से बीते करीब 2 सप्ताह पूर्व से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि आई फ्लू व संचारी रोगों से पीड़ित मरीज सुबह से ही गेट के बाहर पड़े ताले को निहार कर निराश होकर वापस लौट जाते हैं। जहां पर चिकित्सकों द्वारा निर्धारित समय 8ः00 बजे की बजाय 10ः00 से लेकर 11ः00 बजे के बीच में उपस्थिति दर्ज कराई जाती है। वही करीब 10ः30 बजे पहुंची गांव की ही वृद्व महिला कर्मचारी शिवकुमारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला खोला गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि करीब 2 दिन से गेट के समीप ही एक स्वान मृत व सड़ा हुआ पड़ा है। जिससे पूरे पीएससी परिसर में दुर्गंध फैली हुई है। जिसे अभी तक नहीं हटाया गया है। जब मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात से बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं उठा।