Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हर घर जल हर घर नल प्रदेश सरकार का है पहला लक्ष्यः एडीओ एसबी

हर घर जल हर घर नल प्रदेश सरकार का है पहला लक्ष्यः एडीओ एसबी

रसूलाबाद, कानपुर देहात। हर घर परिवार तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन हर घर जल योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इससे स्वच्छता आएगी और पेयजल संकट भी खत्म होगा। यह बात एडीओ आईएसबी अमित कुमार पांडेय ने किट वितरित करते हुए ब्लॉक में कही। मंगलवार को रसूलाबाद ब्लाक सभागार में पीआरआई ट्रेनिंग का आयोजन किया गया, जो 2 दिन तक चली। प्रशिक्षण का उद्देश्य हर घर जल जीवन मिशन के तहत ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को जानकारी देना था। प्रशिक्षण संस्थान साइबर एकेडमी के तत्वाधान में ब्लॉक सभागार में नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ग्राम प्रधानों और सदस्यों को जानकारी दी गई। बताया गया कि यह जो घरों में जल जाएगा वह स्वच्छ होगा। इससे बीमारियां नहीं होंगी। साथ ही हर गांव में पानी की टंकी बन रही है। पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ट्रेनर विपिन कुमार, मंडल कोऑर्डिनेटर रवि कनौजिया, ग्राम प्रधान शिवमंगल कठेरिया, प्रवीण यादव, सत्य प्रकाश कठेरिया, हरिश्चंद्र, रोशन सिंह, नरसिंह यादव, दिनेश कुमार सहित कई ग्राम प्रधान सदस्य व रोजगार सेवक मौजूद रहे। प्रशिक्षण के उपरांत सभी को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।