Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » देर शाम मुगल रोड के किनारे मिला युवक का शव

देर शाम मुगल रोड के किनारे मिला युवक का शव

भोगनीपुर, कानपुर देहात। सोमवार को शाम मूसानगर थाना क्षेत्र के चपरघटा पुल के पास मुगल रोड के किनारे देर शाम युवक का शव पड़ा मिला राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि चपरघटा पुल के पास मूसानगर की तरफ मुगल रोड किनारे युवक का शव पड़ा मिला है मौके पर से युवक की जेब से दीनवापुर थाना जाफरगंज दादा साहिमलपुर फतेपुर के रामशरण 42 वर्ष का आधार कार्ड मिला है। काली कलर की पेंट व आसमानी शर्ट पहनी है। शरीर में चोट के कोई निशान नहीं मिले। फिलहाल ख्यात के लिए आधार कार्ड के आधार पर जाफरगंज थाने में फोन से सूचना दी गई है परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।