Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीणों ने रक्तदान करने में दिखाई रुचि

ग्रामीणों ने रक्तदान करने में दिखाई रुचि

मथुरा। रक्तदान महत्व के व्यापक प्रचार प्रसार के बाद रक्तदान करने के लिए लोग जागरूक हो रहे हैं। बलदेव के नगला संजा में ग्रामीणों ने रक्तदान करने में रुचि दिखाई। सामाजिक संस्था जनचेतना सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा गया। नगला संजा में लगाए गए इस शिविर में अखिल भारतीय फार्मेसिस्ट एसोसिएशन का विशेष सहयोग रहा। इस रक्तदान शिविर में ग्रामीण युवाओं ने आगे आकर साधन विहीन जरूरतमंदों के लिए 36 यूनिट रक्तदान किया। वहीं आधा दर्जन लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रक्तदान करने से मना कर दिया गया। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को संस्था ने प्रशस्ति पत्र एवं सड़क सुरक्षा के लिए एक एक हेलमेट व एक एक टी शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चौ.वीरपाल सिंह भरंगर, वीरेंद्र सिंह, जनचेतना सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर चौ.दलवीर सिंह विद्रोही, अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान जनचेतना फाउंडेशन के राजीव सारस्वत, राजू, धीरेंद्र सिंह छौंकर, बबलू वर्मा, लव सोनी, माखन मास्टर, पुष्पेंद्र छोकर, अनंत सारस्वत, अमित सारस्वत, शिवम छौंकर, गुड्डू ठेकेदार, राहुल, रवि, लक्ष्मण सिंह, यशवीर सिंह, प्रवीन, ललित परिहार, इतवारी खां ,हरवीर, बबलू आदि का विशेष सहयोग रहा।