Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इनरव्हील क्लव ने किया तीज मेले का भव्य आयोजन

इनरव्हील क्लव ने किया तीज मेले का भव्य आयोजन

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मसानी स्थित अग्रवाटिका मे इनरव्हील क्लव ने तीज मेले का भव्य आयोजन किया तथा इसमे लगभग बीस स्टाल भी लगाये गयें, सभी स्टाल जयपुर, दिल्ली, आगरा के थे, तीज पर रगांरग डान्स ने सबका मन मोह लिया, प्रोग्राम का प्रारंभ वीरेन्द्र अग्रवाल और लता गोयल ने किया, इस अवसर पर रजंना, मिनाक्षी, रशमी, प्रेम, दीपा, राज खण्डेलवाल, माया विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्षा रंजना अग्रवाल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मन्त्री शिल्पी ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया। जिनकी निर्णयायिका डाव रूपा, दीपा भार्गव, राज खंडेलवाल, चारु अग्रवाल थी। मुख्य अतिथि डाव रूपा ने अपने उद्बोधन भाषण में दूर शहरों से आयी महिलाओ को भविष्य में और आगे बढ़ने के लिये आव्हान किया, सभी प्रतियोगिताओ में लगभग 20 बच्चों ने भाग लिया।