Friday, June 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

⇒गोली लगने से एक बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र में रात्रि के समय पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों ओर से हुई फायरिंग के बीच पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। घायल को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला थाना लाइनपार क्षेत्र का है। जहां पर रात्रि के समय पुलिस को सूचना मिली कि रूपसपुर रेलवे पुल के समीप कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। थाना लाइनपार पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी कर दी। अपने आपको घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम सनोज, सचिन और पंचम सिंह बताया। पंचम सिंह के पैर में पुलिस की गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि पंचम सिंह पर हत्या का मामला दर्ज है और इसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। तलाशी लेने पर बदमाशों के पास से तीन तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। तो वहीं दो अन्य बदमाशों से अभी पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।