Thursday, June 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 12 करोड़ की आईटीआई बिल्डिंग की गुणवत्ता पर उठे सवाल

12 करोड़ की आईटीआई बिल्डिंग की गुणवत्ता पर उठे सवाल

⇒विधायक की शिकायत पर शासन ने बैठाई जांच
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा दिलाने के लिए 12 करोड़ से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुई सैंदपुर आईटीआई की बिल्डिंग की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश की शिकायत पर शासन ने जांच बिठा दी है। बिल्डिंग का निर्माण कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी ने किया है। अभी बिल्डिंग का लोकार्पण नहीं हुआ है, लेकिन गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठने क्षेत्रीय लोगों में भी नाराजगी है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार को भाजपा के कद्दावर नेता का संरक्षण प्राप्त है। लोकार्पण से पहले ही आईटीआई परिसर के अंदर बनी सड़क, नाली कई फुट जमीन में धंस गई हैं। बताया गया है कि खराब गुणवत्ता के चलते ही बिल्डिंग का लोकार्पण नहीं हो पा रहा है। बिल्डिंग के पिलर और दीवारों में दरार आ गई है। बिल्डिंग की छत भी उखडने लगी है। छत से परत बनकर निकल रही हैं। टैंक भी धंसने लगा है। लोगों ने बताया कि बिल्डिंग की शिकायत पर अलीगढ़ की टेस्टिंग टीम के साथ कई जांच हो चुकी हैं फिर भी अनियमितता साबित नहीं हुई है। क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश ने बिल्डिंग की गुणवत्ता की प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश को पत्र लिख कर शिकायत की। विधायक की शिकायत पर शासन ने जांच बिठा दी है। जिलाधिकारी ने आईटीआई वृंदावन के प्रधानाध्यापक राजपाल सिंह के नेतृत्व में आईआरएस के एक्सईएन और अपर सिंचाई के एक्सईएन तकनीकी जांच कर रहे हैं। वहीं अवर अभियंता निर्माण खंड पीडब्ल्यूडी मथुरा अजय कुमार का इस संबंध में कहना है कि आईटीआई बिल्डिंग सुरक्षित है थोड़ी बहुत अनियमितता तो चलती रहती हैं।मैंने काफी प्रयासों से दो साल पहले अपने बलदेव विधानसभा क्षेत्र में सैदपुर कासिमपुर में एक सरकारी आईटीआई शासन से स्वीकृत करा ली थी। उसमें कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी है। मैंने कई बार उसको देखा, अभी न तो इसका उद्घाटन हुआ न लोकार्पण हुआ। बिल्डिंग तैयार है, बिल्डिंग में अनियमितताएं सामने आई हैं। सड़क बैठ गई है, अभी तक जो टाइप शेड्यूल था वह भी पूरा हो गया। उसकी शिकायत मैंने शासन में की है। उसमें जांच भी बिठा दी गई है, जांच चल रही है।
-पूरन प्रकाश, विधायक बलदेव क्षेत्र