Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मनचाहा स्कूल पाने का शिक्षकों का टूटा सपना !

मनचाहा स्कूल पाने का शिक्षकों का टूटा सपना !

कानपुर देहात। अंतर्जनपदीय शिक्षक तबादला के तहत जिले में आने वाले शिक्षकों को मनचाहा स्कूल नहीं मिल सकेगा। शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन भी ऑनलाइन माध्यम से होगा। जिले में आने वाले 120 शिक्षकों को नई तैनाती पर अपने मनचाहे स्कूल नहीं मिल सकेंगे। तैनाती की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी। ऐसे में कई शिक्षकों को घर से नजदीक तबादले की आस थी वो टूट जाएगी। फिलहाल शिक्षा विभाग ने स्थानांतरित शिक्षकों को अस्थायी तौर पर स्कूल का आवंटन कर रखा है। अब निदेशालय का पत्र आने पर विभाग स्थायी रूप से स्कूल आवंटन की प्रक्रिया में जुट गया है। जिले में संचालित 1925 परिषदीय स्कूलों में कई स्कूल एकल और दो शिक्षकों के भरोसे ही संचालित हैं। कई वर्षों के इंतजार के बाद अंतर्जनपदीय तबादले की प्रक्रिया पूरी हुई है, जिन स्कूलों में शिक्षकों की आवश्यकता है उनकी सूची शासन से जारी होगी और ऑनलाइन काउंसलिंग में ही शिक्षकों को स्कूल का चयन करना होगा।