Tuesday, April 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस व आबकारी विभाग ने अबैध शराब का जखीरा किया बरामद

पुलिस व आबकारी विभाग ने अबैध शराब का जखीरा किया बरामद

फतेहपुर। जिले के बकेवर थानां क्षेत्र में पुलिस व आबकारी विभाग को अबैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद करने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम और आबकारी टीम के द्वारा शकूराबाद तिराहा पर गश्त के दौरान मुखविर से खास सूचना मिली कि ग्राम कंजरन डेरा मजरे बेता में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनायी जा रही है।
सूचना पर थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी मय पुलिस फोर्स के ग्राम कंजरन डेरा मजरे बेता गाँव मे दबिश दी तो पांच घरो में तीन अवैध शराब भट्ठी व शराब बनाने के उपकरण तथा 170 लीटर कच्ची नाजायज शराब व 700 किग्रा लहन बरामद हुआ। लहन को मौके पर नष्ट किया गया शराब बनाने के उपकरण व शराब को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए जिनके घर से शराब बरामद हुई वह मौके से भागने में कामयाब हो गये। उनके विरुद्ध स्थानीय थाने पर मामला पंजीकृत कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाई की जा रही है।
थानां क्षेत्र के कंजरन डेरा मजरे बेता गाँव निवासी मिश्रीलाल का 32 वर्षीय पुत्र ज्ञान सिंह, छेदालाल का 40 वर्षीय पुत्र बबलू , राजकुमार का 26 वर्षीय पुत्र गोलू, इंदल का 28 वर्षीय पुत्र राहुल, फग्गू का 58 वर्षीय पुत्र दन्नू पुत्र इनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।