धाता/फतेहपुर। आजादी का अमृत महोत्सव समारोह 9 अगस्त से प्रारम्भ होकर 29 अगस्त तक चलेगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन 10 अगस्त को कंपोजिट विद्यालय केशवरायपुर केवटमई में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा एवं 21 मीटर लंबा तिरंगा झंडा लेकर बच्चों व शिक्षकों ने गांव की गलियों का भ्रमण कर लोगों को देश एवं तिरंगे के प्रति स्नेह जगाने का कार्य किया। तिरंगा यात्रा को लेकर के बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों एवं ग्रामीणों में बहुत उत्साह देखने को मिला। सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम की अगुवाई एवं व्यवस्था विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह ने की। ग्राम प्रधान धर्म सिंह की अध्यक्षता में इनकी मनमोहक झलकियां को देखने को मिलीं। इस दौरान भारत माता की जय घोष के साथ आकाश भी गुंजायमान होने लगा।