Tuesday, April 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कंपोजिट विद्यालय कलंदरपुर में बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

कंपोजिट विद्यालय कलंदरपुर में बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

रायबरेली। गुरूवार को अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, तिरंगा रैली बड़े उत्साह के साथ निकाली गई। रैली में मीना मंच की सुगम कर्ता वंदना श्रीवास्तव के द्वारा महात्मा गांधी, भारत माता, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद की झांकी भी निकाली गई। प्रभात फेरी को गांव में निकाला गया और अभिभावक ने बड़े उत्साह के साथ शहीदों को नमन किया और स्वागत किया। प्रभात रैली के उपरांत बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, अभिभावक सहित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।