Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृन्दावन में हादसे के बाद हरियाली तीज पर भीड़ प्रबंधन बनेगा चुनौती

वृन्दावन में हादसे के बाद हरियाली तीज पर भीड़ प्रबंधन बनेगा चुनौती

⇒19 अगस्त को रजत हिंडोले में विराजमान होकर दर्शन देंगे ठाकुर जी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बांके बिहारी मंदिर में एक बार फिर भीड़ प्रबंधन चर्चा में आ गया है। बांके बिहारी मंदिर के बाहर गली में हुए हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत और अन्य कई श्रद्धालुओं के गंभीर रूप से घायल होने के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा का मुद्दा अहम हो गया है। लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं। 19 अगस्त को तीज मनाई जाएंगी। ब्रज के मंदिरों में तीज उत्सव पर भारी संख्या में श्रद्धालु उमडते हैं। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस दिन ठा. बांके बिहारी बेशकीमती स्वर्ण रजत हिंडोले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। सोने चांदी के हिंडोले बनवाने में 20 किलो सोना व करीब एक कुंतल चांदी प्रयोग की गई थी। पिछले साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुए हादसे में भी दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इसके बाद वृंदावन में कॉरिडोर बनाये जाने की मांग होने लगी थी। इस पर काम भी हुआ और कॉरिडोर बनाए जाने और नहीं बनाये जाने को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं। अभी तक मंदिर के अंदर और आसपास भीड़ प्रबंधन की बात हो रही थी। मंगलवार को हुए हादसे के बाद बांकेबिहारी मंदिर के बाहर और गलियों में भीड़ प्रबंधन को लेकर चिंता बढ़ गई है। जिला प्रशासन का ध्यान भी इस ओर गया है। कुंज गलियों वाला पुराना वृंदावन शहर पुरानी हवेलियों और इमारतों के लिए भी जाना जाता है। अब प्रशासन का ध्यान जर्जर इमारतों की ओर भी गया है।