Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाकपा माले कल करेगी जमीन अधिकार सभाः बिजई राम

भाकपा माले कल करेगी जमीन अधिकार सभाः बिजई राम

चन्दौली। चकिया सीलिंग प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त घोषित बैराठ फार्म की जमीन पर पहले से बसे तथा खेती करते आ रहे आदिवासी, वनवासी समेत सभी गरीबों को जमीन का मालिकाना हक देते हुए पट्टा दिये जाने तथा बाकी बची जमीन पर क्षेत्र के गरीबों भूमिहीन किसानों को पट्टा व कब्जा दिये जाने, बैराठ फार्म की जमीन का फर्जी मालिक बनकर जमीन को अधिया, पटवन के रूप में देने वालों के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किये जाने, अधिया पटवन का पैसा कहां जाता है सार्वजनिक किये जाने, बैराठ फार्म की जमीन का इंतखाब या किसी तरह का आदेश राजा बनारस के नाम से हो, तो उसे सार्वजनिक किये जाने, जिला पंचायत के सेक्टर नंबर 3 के गणवा, गुलरी घाट, बैराठ का छलका पर, बैराठ का सदापुर, केवलाखाड़, मझराती सहित मान्यता विहीन सभी गांव को मान्यता दिये जाने व विशेष आर्थिक पैकेज से विकास किये जाने सहित तमाम मांगों को लेकर कल 17 अगस्त को बैराठ फॉर्म के पुरानी छावनी पर जमीन अधिकार सभा की जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्र के खेत मजदूर गरीब किसान भाग लेंगे। उक्त आशय की जानकारी भाकपा (माले) जिला स्थाई समिति सदस्य तथा चकिया ब्लाक सचिव कामरेड विजयी राम ने दी है। कामरेड विजयी राम ने कहा कि पिछले 20 जुलाई को इन्हीं मांगों को लेकर शिकारगंज क्षेत्र के उचहार पुल से बैराठ फॉर्म के पुरानी छावनी तक जमीन अधिकार मार्च कर उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया था, किंतु किसी भी मांग पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं किए जाने यहां तक की जमीन का फर्जी मालिक बने बैठे लोगों के खिलाफ ना तो कार्यवाही की गई, ना ही जमीन पर चल रहा उनका ट्रैक्टर ही रोका गया। आज भी वह दबंग ताकतें जमीन पर अपना ट्रैक्टर लगातार चलवा रही हैं। यह जमीन अधिकार सभा तहसील प्रशासन के उपेक्षात्मक रवैया के खिलाफ है। सभा को पार्टी के राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव तथा राज्य स्थाई समिति सदस्य कामरेड रामप्यारे राम मुख्य रूप से संबोधित करेंगे।