Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में अरुण ने पाया तृतीय स्थान

मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में अरुण ने पाया तृतीय स्थान

फिरोजाबाद। मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मण्डल आगरा डॉ आरपी शर्मा एवं जिला विज्ञान क्लब आगरा डॉ निखिल जैन के संयोजन में 22 अगस्त को प्रातः 10 बजे से एम डी जैन इंटर कॉलेज, हरीपर्वत आगरा में आयोजित की गई। जिसमें जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के सानिध्य में जनपद की प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस संगोष्ठी में आगरा मण्डल के चारों जनपदों फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा एवं मैनपुरी के जनपद स्तरीय संगोष्ठी से चयनित प्रतिभागियों ने अपनी अभिव्यक्ति प्रकट की। इसमें सर्वप्रथम 10 अंको की एक लिखित परीक्षा, तदुपरांत निर्णायक मंडल के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन डॉ रामनाथ गौतम, दीपाली शर्मा, ज्योतिका खरबंदा एवं संकलन नेहा अग्रवाल ने किया। इस संगोष्ठी का मुख्य विषय श्री अन्नरू एक मूल्यवर्दि्धत पौष्टिक अथवा भ्रान्ति आहार है। जिसमें प्रथम स्थान समीर कुमार, द्वितीय स्थान ओम नगाइच एवं तृतीय स्थान जनपद फिरोजाबाद के एम.डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के अरुण शर्मा एवं प्रवीन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र समस्त अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य जीएल जैन ने किया। जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद निशा अस्थाना, नोडल प्रभारी अश्वनी कुमार जैन, नीरज कुमार जैन, अंकित जैन, राजेश सक्सेना, विशाल यादव ने मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अरुण शर्मा को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।