Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा

रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा

संतकबीरनगर। ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में जनपद समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया। ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार राय के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने ज्ञापन बेलहर कला ब्लॉक पर ज्ञापन सौंप पर अपना विरोध दर्ज कराया। पूरे मामले पर बेलहर कला ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर 17 व 18 अगस्त को ट्विटर अभियान चलाया गया था और चेतावनी भी दी गई थी कि अगर हम सभी की मांगों पर विचार नहीं हुआ तो 23 व 24 अगस्त को सभी ब्लॉक मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी क्रम में सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर आज ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले रोजगार सेवकों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया जा रहा है कि उनके द्वारा मनरेगा कर्मियों के सम्मेलन में की गई घोषणाओं पर शासन स्तर पर अभी तक उचित निर्णय नहीं लिया गया, जबकि संगठन द्वारा कई बार इसको लेकर पत्राचार व वार्ता के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर अवगत कराया गया। वर्तमान समय में मानदेय 7788 रुपए प्रतिमान रोजगार सेवक मिल रहा है, परंतु 2212 रुपए विगत 22 माह बाद भी ईपीएफ के यूएएन खाते में जमा नहीं किया गया। जिससे किसी भी मनरेगा कर्मी की मृत्यु पर उसके आश्रितों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्राम रोजगार सेवकों से मूल ग्राम पंचायत के साथ-साथ रिक्त ग्राम पंचायत में भी कार्य लिया जाए, साथ ही मनरेगा की यूजर आईडी पासवर्ड सिर्फ ग्राम रोजगार सेवकों को ही जारी किया जाए। ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए व पदनाम ग्राम विकास सहायक किया जाए। पूर्व वित्तीय वर्षों का बकाया मानदेय जल्द से जल्द दिलाया जाए। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50% का कोटा ग्राम रोजगार सेवकों के लिए आरक्षित किया जाए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार राय, ब्लॉक महामंत्री अमरनाथ मिश्र, राजाराम त्यागी, अशोक कुमार, विनोद श्रीवास्तव, इंद्रजीत कुमार, श्यामलाल, कमलेश कुमार, विनोद कुमार, रामकुमार, सुनील कुमार सिंह, अशोक कुमार, विकास, प्रेमनाथ, अरुण कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।