Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति ने सौंपा मांग पत्र

ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति ने सौंपा मांग पत्र

संतकबीरनगर। गुरुवार को ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडे के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा, मांगें पूर्ण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ग्राम पंचायतों में मनरेगा सहित विभिन्न विकास कार्यों को मूर्त रूप देने में अहम भूमिका निभाने वाले ग्राम रोजगार सेवकों ने शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपते हुए जल्द से जल्द संगठन की मांगों को पूर्ण करने की मांग की, अन्यथा की स्थिति में सभी जनपदों में वृहद आंदोलन की चेतावनी दी। शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में रोजगार सेवकों एवं मनरेगा कर्मियों ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए खंड विकास अधिकारी को 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और संगठन की मांगों के जल्द पूर्ण करने की मांग की। पूरे मामले पर जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर दो दिनों तक ट्विटर महाअभियान चलाया गया, इसके बावजूद सरकार ने संगठन की मागों पर ध्यान नहीं दिया। जिसको लेकर रोजगार सेवकों व मनरेगा कर्मियों में काफी रोश व्याप्त है। शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर खंड विकास अधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री तक आठ सूत्रीय मांग पत्र भेजा जा रहा है। मांग पत्र में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों एवं मनरेगा कर्मियों के संबंध में की गई घोषणाओं पर आदेश निर्गत कराए जाने, जिसमें जॉब चार्ट में कार्य जोड़ना, सेवा समाप्ति उपायुक्त मनरेगा की ही सहमत से किए जाने व एचआर पॉलिसी लागू किए जाने, अन्य प्रदेशों की तरह मानदेय में बढ़ोतरी, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50% का कोटा ग्राम रोजगार सेवकों के लिए आरक्षित किए जाने, आकस्मिक दुर्घटना से मृत्यु होने पर रोजगार सेवकों के आश्रितों को सेवा में समायोजित किए जाने, ईपीएफ कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मचारियों के यूएएन खाते में भेजे जाने, ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने एवं पदनाम ग्राम विकास सहायक किए जाने व पूर्व वित्तीय वर्षों का बकाया मानदेय दिलाए जाने की मांग की गई है। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय, मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव, सुबोध कांत, रविंद्र राय, प्रेम प्रकाश, शैलेश कुमार, विनोद कुमार, शंभू नाथ, जोगेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विजय बहादुर, अखिलेश कुमार, चंद्रभूषण, चंद्रशेखर, सुरेंद्र कुमार, चंद्रहास, सैयद अली, विजय कुमार सिंह, अतिया खातून सहित आदि लोग मौजूद रहे।