Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन माह से मानदेय को तरस रहे शिक्षा विभाग के सहायक लेखाकार व कम्प्यूटर ऑपरेटर

तीन माह से मानदेय को तरस रहे शिक्षा विभाग के सहायक लेखाकार व कम्प्यूटर ऑपरेटर

⇒मानदेय के लिए भटक रहे बीआरसी केंद्रों में कार्यरत संविदा कर्मी
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के बीआरसी केंद्रों पर तैनात सहायक लेखाकार एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को 3 माह से मानदेय नहीं मिला है। यह लोग बीएसए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। समग्र शिक्षा के अंतर्गत बीआरसी केंद्रों में कार्यरत समस्त आउटसोर्सिग कर्मचारियों को विगत 3 माह से मानदेय नहीं मिला है। मानदेय न मिलने से इनके सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। भुगतान न होने के सम्बन्ध में इनके द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से समग्र शिक्षा के अर्न्तगत ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर कार्यरत करीब 10 कम्प्यूटर आपरेटर, 10 सहायक लेखाकार, 10 ब्लॉक एमआईएस व 12 क्वालिटी कोओर्डिनेटर कुल 42 कर्मचारियों का मानदेय 3 माह से अधिक (माह मई, 2023 से अद्यतन) समय से प्राप्त नहीं हुआ है जिससे सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की आर्थिक तथा मानसिक स्थिति अति दयनीय हो गई है। सहायक लेखाकार मनोज कुमार का कहना है कि प्रतिमाह विभाग से संपर्क करने पर जानकारी दी जाती है कि हम लोगों का मानदेय भुगतान अब हो जाएगा, लेकिन 3 माह बीतने के बाद भी किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया है। मानदेय के अभाव में हमारी आर्थिक, मानसिक, शारीरिक स्थिति खराब हो गई है। कार्यालय जाने में भी असमर्थ हो गए हैं। साथ ही परिवार में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, बच्चों के स्कूल फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं एवं अपने परिवार के सदस्यों का समुचित इलाज कराने में भी असमर्थ हैं यही स्थिति सभी साथियों की है, इसलिए हम बीएसए से अनुरोध करते हैं कि जल्द ही हम सभी के लंबित मानदेय का भुगतान कर दिया जाये। इस मौके पर मनोज कुमार सहायक लेखाकार बीआरसी सरवनखेड़ा, जितेंद्र कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर बीआरसी अकबरपुर, स्वाति पाल सहायक लेखाकार बीआरसी अकबरपुर, लक्ष्मी नारायण सहायक लेखाकार बीआरसी मैथा, पवन सक्सेना कंप्यूटर ऑपरेटर डेरापुर, कम्मू सहायक लेखाकार डेरापुर, रोशनी सहायक लेखाकार बीआरसी झीझक, विपिन कम्प्यूटर ऑपरेटर बीआरसी रसूलाबाद, जसवीर सिंह सहायक लेखाकार बीआरसी रसूलाबाद, आरिफ अली सहायक लेखाकार बीआरसी अमरौधा, निविश सहायक लेखाकार बीआरसी अमरौधा आदि मौजूद रहे।