Tuesday, April 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत लाइन ठीक करते हुये झुलसा लाइनमैन

विद्युत लाइन ठीक करते हुये झुलसा लाइनमैन

⇒स्थानीय लोगों के प्रयासों से बच सके प्राण
मथुरा। कोसीकलां के सब्जी मंडी इलाके में विद्युत लाइन को ठीक करने में जुटा एक लाइन मैन विद्युत करंट की चपेट में आ गया। गनीमत यह रही कि वहां मौजूद लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए उसे बचा लिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सब्जी मंडी में किसी उपभोक्ता ने लाइन के खराब होने की सूचना विभाग को दी थी। बताते हैं कि सूचना पर लाइन मैन सतवीर वहां पहुंचा और शटडाउन लेकर उसे ठीक करने में जुट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब लाइनमैन झूला डालकर लाइन को ठीक करने लगा तभी लाइन में किसी तरह करंट आ गया। जिसकी चपेट में आकर लाइनमैन तारों से चिपक गया। इस भीषण हादसे को देखकर वहां मौजूद दुकानदारों एवं राहगीरों ने लाइन से चिपके लाइन मैन सतवीर को छुड़ाने का प्रयास किया। करीब दस मिनट की कोशिशों के बाद वे इसमें सफल हो सके। बाद में लाइन मैन को जैसे तैसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लाइन में करंट कैसे आया यह जांच का विषय है। फिलहाल लाइन मैन का उपचार जारी है।