Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

मथुरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ लगातार लंबित चल रहीं कई मांगों को लेकर आंदोलनरत है। समय समय पर धरना प्रदर्शन किये गये हैं। संघ के पदाधिकारी लगातार अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेशीय आव्हान पर नौ सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रदेश महामंत्री अतुल चौधरी के नेतृत्व में मंडलायुक्त को संघ के पदाधिकारियों ने सौंपा। शिक्षक राजनीति में लम्बे समय से सक्रिय अतुल चौधरी पर जिलाध्यक्ष की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी है। अतुल चौधरी ने बताया कि ज्ञापन में अर्हता धारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की पदोन्नति शिक्षक पद पर किये जाने, चिकित्सा सुविधा (कैश लेस इलाज ), 300 दिनों के उपार्जित अवकाश का नकदीकरण आदि नौ मांगों को पूरा कराने के लिए संघ लगातार अपनी ओर से श्रेष्ठ प्रयास कर रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की मांग लंबे समय से चली आ रही है। इसलिए मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा गया है कि वह हमारी नौ मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें। इसके बाद 18 सितंबर को शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ पर धरना प्रस्तावित है। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय पुंडीर प्रदेश महामंत्री, रूपेंद्र सिंह आगरा जिला अध्यक्ष अतुल चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. सतेंद्र सिंह, जिला मंत्री विनोद कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रिहान अली, संगठन मंत्री हेमंत सारस्वत, आशीष कुमार सहित अन्य शिक्षणेत्तर वर्ग मौजूद रहे।