Sunday, April 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांसद ने व्यापारी को दिया हर सम्भव मदद का भरोसा

सांसद ने व्यापारी को दिया हर सम्भव मदद का भरोसा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत दो दिन पूर्व सुहागनगर स्थित एक जौहरी लाल पेंट्स की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया था। रविवार को सांसद चंद्रसैन जादौन पीड़ित व्यापारी सुनील कुमार जैन के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर उनको सात्वंना प्रदान की। उन्होंने व्यापारी की हर संभव मदद किये जाने का आश्वासन दिया। सांसद ने उपजिलाधिकारी सदर विकल्प शर्मा से वार्ता कर आपदा राहत कोश से मुआवजा से मद्द किये जाने की बात कही। इस दौरान अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी भाजपा, केशवदेव शंखवार, रितेश आर्य, दीपक चौहान व अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।